कोरिया

तेजनाथ, रमेश, महेश और गोपाल चुने गए कॉप ऑफ द मंथ
08-Dec-2021 4:58 PM
तेजनाथ, रमेश, महेश और गोपाल चुने गए कॉप ऑफ द मंथ

नवंबर के बेहतर कार्य करने वालों को एसपी ने चुना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 8 दिसंबर।
कोरिया पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने नवम्बर में कॉप ऑफ द मंथ के लिए निरीक्षक तेजनाथ सिंह थाना प्रभारी केल्हारी, सूबेदार रमेश पुरैना रक्षित केंद्र बैकुंठपुर, सउनि महेश कुशवाहा थाना बैकुंठपुर, आरक्षक गोपाल यादव थाना पटना को चुना गया है।

जानकारी के अनुसार एसपी संतोष सिंह ने नवंबर माह में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को कॉप ऑफ द मंथ घोषित किया है। निरीक्षक तेजनाथ सिंह थाना प्रभारी केल्हारी द्वारा विभिन्न गंभीर अपराधों में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया, साथ ही निजात अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए नारकोटिक्स एक्ट के तहत दोषियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। पेट्रोलिंग के दौरान शराब सेवन करना पाये गये कई लोगों का चालान तैयार किया गया, इस कार्य हेतु उन्हें कॉप आफ द मंथ चुना गया।

इसी तरह कोरिया पुलिस द्वारा उप निरीक्षक भर्ती के लिए  चलाये जा रहे नि:शुल्क कोचिंग क्लास राह कार्यक्रम अंतर्गत सूबेदार रमेश परैना द्वारा कोरिया जिले में सैकड़ों विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान कर तैयारी कराया जा रहा है, जो कि अत्यंत ही सराहनीय कार्य है एवं इससे आमजनों में पुलिस की छवि बहुत अच्छी हुई है।

सहायक उप निरीक्षक महेश साहू द्वारा थाना बैकुंठपुर में 8 प्रकरणों में चोरी हुई मोटरसायकल एवं स्कूटी को बरामद कर आरोपियों को ंगिरफ्तार किया गया, साथ ही निजात अभियान के दौरान धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई करते हुए सराहनीय कार्य किया गया। इस हेतु उन्हें कॉप आफ दी मंथ चुना गया।

इसी तरह आरक्षक गोपाल यादव द्वारा थाना पटना क्षेत्र में निजात अभियान के तहत नशीली दवा का अवैध कारोबार करने वाले ड्र पैडलर के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई करते हुए नवंबर में 5 प्रकरणों में 6 अभियुक्त को पकडऩे तथा जेल भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इन्हे कॉप आफ दी मंथ चुना गया।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए कॉप ऑफ द मंथ की योजना शुरू की गयी है। इस पुरस्कार के लिए चुने गये अधिकारियों कर्मचारियों को नगद ईनाम व प्रशंसा पत्र के साथ ही उनकी फाटो पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थाना के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहता है।


अन्य पोस्ट