कोरिया

निर्दलीय शपथ पत्र जारी कर बता रहे हैं वादे, कई जगह भाजपा-कांग्रेस के लिए सिरदर्द बने
07-Dec-2021 5:38 PM
निर्दलीय शपथ पत्र जारी कर बता रहे हैं वादे, कई जगह भाजपा-कांग्रेस के लिए सिरदर्द बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 7 दिसंबर। नगरीय निकाय चुनाव के नाम वापसी के बाद कई निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं, जो भाजपा व कांग्रेस से बागी होकर चुनाव मैदान में उतर गये थे, ऐसे लोगों ने कल दोपहर 3 बजे तक दबाव से बचने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए थे। ये निर्दलीय उम्मीदवार कांग्रेस-भाजपा दोनों दलों के लिए सिरदर्द माने जा रहे हैं। एक निर्दलीय ने तो बकायदा शपथ पत्र जारी कर वार्ड का कैसा वो विकास करेंगे, ये कहा है। वहीं मतदाता सूची में काफी गड़बड़ी देखी जा रही है, कई नाम तो ऐसे है कि पत्नी का किसी और वार्ड मेें तो पति का नाम किसी और।

जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय चुनाव में कई निर्दलीय मैदान में उतर गए है, इन लोगों ने नामांकन वापसी के दिन अपने-अपने मोबाइल 3 बजे तक बंद कर लिए थे, शिवपुर चरचा के एक निर्दलीय प्रत्याशी ने बकायदा नोटरी से शपथ पत्र जारी कर वार्ड के विकास की बात कही है, सोशल मीडिया में उनका शपथ पत्र वायरल हो रहा है।

उन्होंने शपथ पत्र में पहला वादा यह किया है कि उनके मिलने वाला मानदेय गरीब बच्चों की शिक्षा पर खर्च करेंगे। प्रति वर्ष मिलने वाली पार्षद निधी 3 लाख रू वार्डवासियों के सुझाव से ही खर्च करेंगे। उनके द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है वो आगे भी जारी रहेगा। वार्ड में समुचित लाइट व्यवस्था होगी। महिलाओं व बच्चों के लिए मनोरंजन गृह बनवाया जाएगा, पेयजल की व्यवस्था के साथ गरीब लोगों को अस्पताल तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की  जाएगी। गरीब परिवारों के कन्याओं को यथा संभव मदद की जाएगी। इस तरह से उम्मीदवार वादों को लेकर शपथ पत्र जारी कर रहे हंै।

 वहीं अंतिम दिन नपा बैकुंठपुर से कुल 22 तथा नपा शिवपुर चरचा से कुल 16 लोगों ने अपना नाम वापस लिया। अब भाजपा-कांग्रेस के पांव में चुभने वाले कांटें निकल गये है जिसके बाद उब उनकी एक दूसरे पार्टी के उम्मीदवारों के साथ कहीं कांटे की मुकाबला है तो कहीं कम परेशानी है। नाम वापसी के पश्चात चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन भी कर दिया गया है। जिसके बाद अपना अपना प्रचार के लिए पंपलेट बैनर छपवाने के लिए थोक में आर्डर दे दिया गये है। कांग्रेस के बैनर, पोस्टर, टोपी, टीशर्ट सब कुछ रायपुर से सीधे कोरिया पहुंच चुका है। उम्मीदवार वार्डों में नजर आने लगे है, ज्यादातर उम्मीदवार सुबह से ही लोगों के घर पहुंचकर अपने पक्ष में अभी से हवा बनाने में जुट गए है।

अध्यक्ष का फैसला आलाकमान लेगा, कोई भी कुछ बोले तुरंत बताएं - अंबिका

सोमवार को राजीव भवन में शिवपुर चरचा और बैकुंठपुर नगर पालिका के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव भी प्रमुख रूप से उपस्थित रही, हर अधिकृत प्रत्याशी ने खड़़े होकर खुद की जीत का आश्वासन दिया।

 इस अवसर पर संसदीय सचिव ने कहा है कि किसी को भी किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है, कोई भी कुछ बोले मुझे तुरंत बताए। हम दोनों नगर पालिका के 35 वार्डों को जीत कर आने वाले है। उन्होंने कहा कि सब अध्यक्ष पद के लिए ना सोचें, इसका फैसला आलाकमान की करेगा।

वार्डों में अब बिछने लगी चुनावी बिसात

प्रत्याशियों के नाम वापसी के उपरांत अब बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में प्रत्याशियों व पार्टी पदाधिकारियों के द्वारा जीत को लेकर चुनावी बिसात वार्डों में बिझाने शुरू कर दिये है। शाम ढलते ही ठण्ड बढऩे लगती है, वहीं दूरी ओर चुनावी सरगर्मी भी बढऩे लगी है। वार्ड में लोगों से संपर्क तथा बैठकों का दौर भी चालू हो गया है। रणनीति बनाकर अब चुनावी खेल में जीत दर्ज करने के लिए एकजुट होकर कार्ययोजना बनाई जा रही है। करीब 10 दिनों तक दिन रात एक कर मतदाताओं को साधने की कोशिश की जायेगी। इसके लिए सभी वार्ड में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा रणनीति बनाकर कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी टीम तैयार कर चुनाव प्रचार का कार्य शुरू कर दिये हैं।

पति किसी वार्ड में तो पत्नी किसी दूसरे वार्ड में

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची अपडेट कर ली गयी है, लेकिन जारी मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी देखने को मिल रही है। गड़बड़ी का आलम यह है कि पति अपने मूल निवास के वार्ड के मतदाता सूची में नाम दर्ज है तो पत्नी का नाम अपने निवास के अलावा दूसरे वार्ड में दर्ज है।

इस तरह की गड़बड़ी कुछ वार्डों में देखने को मिली है लेकिन अब इसमें किसी प्रकार का सुधार नहीं हो पायेगा क्योंकि सुधार का समय समाप्त हो गया इस तरह नगरीय निकाय चुनाव में पति अपने वार्ड में मतदान करेगा तो पत्नी दूसरे वार्ड में। ऐसी कई अन्य तरह की गड़बड़ी भी मतदाता सूची में की गयी है।


अन्य पोस्ट