कोरिया

बादल छटते ही मौसम हुआ ठंडा
25-Nov-2021 7:41 PM
बादल छटते ही मौसम हुआ ठंडा

लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 25 नवम्बर।
मौसम के साफ होने के साथ ही अब दिन व रात के तापमान में कम होने लगी है। गत 24 नवंबर से जिले में आसमान पूरी तरह से साफ हो गये दूसरे दिन 25 नवंबर को भी सुबह से ही सूर्य आसमान में चमकता रहा।इसके पूर्व तीन चार दिनों तक आसमान में बादल छाये रहे जिसके कारण ठण्ड का असर नही हो रहा था लेकिन बादलों के छंटते ही दिन के साथ रात के तापमान में कमी आने लगी। जिसके चलते 25 नवम्बर की सुबह के समय कंपकंपी भरी ठण्ड का असर ज्यादा रहा।

इसी तरह से लगातार मौसम साफ रहता है तो लगातार दिन व रात का तापमान में कर्मी दर्ज की जाती रहेगी। जिससे कि अब धीरे धीरे ठण्ड तेज होना शुरू हो जायेगा। अभी तक जिले में ज्यादा ठण्ड का असर नही रहा लेकिन अब बादल छंट गये है तब दिनों दिन ठण्ड में बढोतरी आती जायेगी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी शहरी क्षेत्रो के मुकाबले ज्यादा ठण्ड का असर देखने को मिल रहा है वही वनांचल  पठारी क्षेत्रों में ठण्ड में बढोतरी हुई है यही कारण है कि सुबह के समय लोग अलाव जलाकर ठण्ड दूर कर रहे है। वही इस दौरान सुबह की धूप भी सुहानी लगने लगी है। वही सुबह व शाम को मौसम में नमी के कारण ठण्डी हवाओं से ठण्ड की गति लगातार तेज होगी। दिसम्बर माह में सबसे ज्यादा ठण्ड का असर रहता है। नवम्बर माह के समाप्त होने के लिए अब कुछ ही दिन शेष बचे हुए है इसके बाद दिसम्बर माह में ठण्ड अपने चरम पर होगा। इसी माह में स्कूलों में ठण्ड को देखते हुए शीतकालीन अवकाश की घोषणा भी की गयी है।

ठण्ड के बढने के साथ ही गर्म कपडों की मॉग हर वर्ष इस सीजन में बढ जाती है। शहर के स्कूलपारा मुख्य मार्ग के किनारे कई अस्थाई दुकाने गर्म कपडों की लगी हुई है जहॉ दिन भर खरीददारों की भीड जुटी रहती है। अभी ठण्ड अपने शुरूआती दौर में है ऐसे समय में  लोग अपने को ठण्ड से बचाने के लिए गर्म कपडों का उपयोग करते है जिस कारण खरीदी भी  अब तेज हो गयी है। शहर के कई स्थाई दुकानों में गर्म कपडों के एक दाम होने की वजह से ज्यादातर लोग अस्थाई दुकानों में खरीदी करना पसंद करते है जहॉ पर मोलभाव कर खरीदी की जा रही है। इस सीजन में अच्छी आमदनी व्यापारी प्राप्त करते है।
 


अन्य पोस्ट