कोरिया

योग शांति का सशक्त माध्यम
26-Sep-2021 6:06 PM
योग शांति का सशक्त माध्यम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 26 सितंबर।
आज जहाँ एक ओर सारी दुनिया अलगाववाद जातिवाद सम्प्रदायवाद धर्मवाद नक्सलवाद आंतकवाद जैसे खूनी संघर्षों से जूझ रही है, ऐसे में सदियों से भारत का समूचे विश्व को शांति का पैगाम देना किसी संजीवनी से कम नही और यह योग के माध्यम से ही संभव हो रहा है।

भारत के प्रयासों से ही आज समूचा विश्व 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में योग कर रहा है। योग के माध्यम से हमें शारीरिक व मानसिक सुकून आनंद व सुख की प्राप्ति होती है।जीवन पर्यन्त मनुष्य के हर कार्य व चेष्टा आनंद की प्राप्ति के लिए ही होती है और जहाँ आनंद है वहीं सुख- शांति भी है।

उक्त बातें विगत दिनों योगाचार्य संजय गिरि नें लायंस क्लब वरदान के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम विश्व शांति दिवस के अवसर पर डोमनहिल चिरमिरी में मुख्यातिथि के आसंदी से कही।
श्री गिरि ने आगे कहा कि इस शांति के पैगाम के कारण ही भारत हमेशा से ही विश्व गुरु रहा है और पुन: स्थापित हो रहा है। कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए चिरमिरी लायंस क्लब वरदान की अध्यक्ष मुनमुन जैन ने कहा कि हमारे देश के लाखों शहीदों नें देश के लोगों की शांति के लिए हँसते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। जो आज हम सबके लिए अनुकरणीय व प्रासंगिक भी है। 

उन्होंने कहा कि शांति व अशांति के बीच केवल एक अ ही है। इसके लिए आज हम सबको गहरे प्रयास करने होंगे। तभी सभी मानव जाति में शांति स्थापित हो सकेगा। इसके लिए उन्होनें योगाचार्य जी के योग के माध्यम से क्षेत्र में शांति के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए नित्य ही योग करने की सलाह दी। इस दौरान क्षेत्र के युवा व्यवसायी नरेश केशरवानी नें भी विश्व में शांति के लिए भारत की महती भूमिका बताया। युवा अधिवक्ता राम अंजोर नें भी विश्व शांति पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया के साथी शिव दास मुखर्जी ने भी विश्व शांति दिवस की बधाई देते हुए सभी को ईमानदारी से इस दिशा में प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों व लायंस क्लब के साथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर लायंस क्लब वरदान की अध्यक्ष मुनमुन जैन, कोषाध्यक्ष रश्मि ठाकुर, सदस्य सुमन बंसल, युवा भारत पतंजलि के जिला प्रभारी राम सहोदर, रामेश्वर पांडेय, अधिवक्ता राम अंजोर, रामबाबू गुप्ता, बल्लू गुप्ता,आभा अग्रवाल, तैयबअली, युवा व्यवसायी विनायक बंसल व क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट