कोरिया

सड़कों की जांच की मांग, संसदीय सचिव ने पंचायत मंत्री को लिखा पत्र
25-Sep-2021 7:01 PM
  सड़कों की जांच की मांग, संसदीय सचिव ने पंचायत मंत्री को लिखा पत्र

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया) 25 सितंबर। कोरिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ग्राम सडक एवं विकास योजना के तहत बनी पक्की सडकों की जांच के लिए संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने पंचायत मंत्री को पत्र लिखा है। संसदीय सचिव ने पत्र लिखकर जिन सड़को ंकी जांच की मांग की है उसे लेकर ग्रामीणों ने उनके शिकायत की थी।

जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने मुख्यमंत्री ग्राम सडक एवं विकास योजना की सड़क को लेकर शिकायतें विभिन्न पंचायत क्षेत्रों से मिली जिसे संसदीय सचिव ने गंभीरता से लिया और शिकायत मिलने के बाद पंचायत मंत्री को सडकों की सूची के साथ संबंधित सडक निर्माण के गुणवत्ता की जांच की मांग के लिए पत्र लिखा है।

कौन-कौन सी सड़क की जांच

संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बैकुंठपुर जनपद पंचायत में पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत निर्मित सडक को लेकर कई जगहों से ग्रामीणों की शिकायत मिली, जिनमें जगतपुर से लोटानपारा तक 1.60 किमी, डूभापानी से कोरचाडॉड तक 4.530 किमी, पोडी से मुगुम तक 10.30 किमी तथा रतनपुर, भरदा व्हाया चोपन तक बनायी गयी मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के कार्य में भ्रष्ट्राचार किये जाने की शिकायत की गयी है जिसकी जांच की मांग को लेेकर पंचायत मंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की गयी।


अन्य पोस्ट