कोरिया

मांगों को ले सरपंच संघ ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन
07-Sep-2021 8:10 PM
मांगों को ले सरपंच संघ ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 7 सितंबर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में सरपंच संघ ने विशाल रैली निकाल कर कलेक्टर को16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिले भर के सरपंचों के साथ काफी संख्या में पहुँचे ग्रामीण जिला मुख्यालय से पैदल मार्च करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।

मंगलवार को जिला सरपंच संघ द्वारा विशाल रैली निकाली, इससे पहले जिले भर से आये सरपंच, पंच और ग्रामीण प्रेमाबाग में एकत्रित हुए, वहां से 2 बजे विशाल रैली निकाल कर आने अधिकार के नारे लगाते हुए जिला मुख्यालय के घड़ी चौक पहुंचे, वहां से सभी पैदल मार्च करते हुए 5 किमी दूर कलेक्टर कार्यालय पहुँचे।

ये है मांगें

सरपंच संघ ने अपने सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि सरगुजा संभाग में पेशा कानून लागू किया जाए। ग्राम पंचायतों के कार्यों में पुराने एसओआर को हटाकर नए एसओआर के तहत काम जाए। ग्राम पंचायत के लोगों को फौती नामांतरण बिना ग्रामसभा के अनुमोदन के नहीं दिया जाए। ग्राम पंचायत में 20 लाख तक के निर्माण कार्य अन्य विभाग को नहीं दिया जाए। श्रद्धांजलि योजना के तहत रुकी राशि जारी की जाए। पंचायतों के निर्माण कार्य के सामग्री रेत गिट्टी मुरूम एवं खनिज संपदा में किसी का हस्तक्षेप ना हो। ग्राम पंचायत के विकास के लिए आंगनबाड़ी सहायिका, सहित कई पदों की नियुक्ति के लिए ग्राम सभा को अधिकार दिया जाए। सरपंचों का मानदेय 25 हजार  किया जाए सरपंच निधि 5 लाख वार्षिक किया जाए। सरपंचों का सुरक्षा बीमा 25 लाख किया जाए। जनपद पंचायतों में लेखापाल का फेरबदल किया जाए। पंचों का मानदेय ढाई हजार किया जाए उनकी निधि 2 लाख की जाए। जिला अध्यक्ष द्वारा पंचायत के विकास कार्यों में सहयोग किया जाए ना कि बाधा डाला जाए। मनरेगा की सामग्री और मजदूरी का भुगतान तत्काल हो।जल जीवन मिशन में कार्य करने के पहले 40 फीसदी राशि ग्राम पंचायत को दी जाए। ग्राम पंचायत विकास कार्यों में मिट्टी मुरूम सडक़ का कार स्वीकृत किया जाए। जिला पंचायत बैकुंठपुर में डिप्टी कलेक्टर कोटा कर जनपद सीईओ की पदस्थापना की जाए।


अन्य पोस्ट