कोरिया

घर पर लगाए थे गांजा के पौधे, आरोपी हिरासत में
04-Sep-2021 6:20 PM
घर पर लगाए थे गांजा के पौधे, आरोपी हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 4 सितंबर।
घर की बाड़ी में एक ग्रामीण ने गांजा के पौधा लगाए थे। पुलिस ने जड़ सहित उखड़वा कर कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में लिया है।
कोरिया पुलिस द्वारा ड्रग्स एवं नारकोटिक्स के विरुद्ध प्रारंभ किए गए ‘निजात’   अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में निरन्तर सख्त कार्यवाही की जा रही है। तीन सितंबर को थाना झागराखाड़ क्षेत्रान्तर्गत गस्त पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस चौकी कोड़ा क्षेत्र के ग्राम धवलपुर में मुखबिर से सूचना मिली कि रामगोपाल गोड़ अपने घर के पीछे अपने स्वामित्व की भूमि में अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा के पौधे उगा, लगा कर रखा है। जिसकी सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ सूचना स्थल पर पहुंचकर एनडीपीएस एक्ट में निहित वैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी राम गोपाल सिंह गोड़ (58) धवलपुर नागसेमरापारा के घर के पीछे स्थित उसके स्वामित्व की भूमि में बांस के पौधों के पास कुल 18 छोटे-बड़े गांजे के पौधों की पहचान करा कर जड़ सहित उखड़वाकर पुलिस कब्जे में लिया गया।

आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत में दण्डनीय अपराध पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध पश्चात विवेचना में लिया गया एवं न्यायिक रिमांड भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट