कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 19 अगस्त। अतिथि शिक्षक के रूप में बीते शिक्षा सत्र में कार्य कर चुके लोगों ने कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर पुन: चालू शिक्षा सत्र में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने की मांग की है। बीते शिक्षा सत्र में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य कार्य किये है और चालू शिक्षा सत्र में उन्हें नियुक्ति आदेश नहीं दिया गया है।
जानकारी के अनुसार अतिथि शिक्षक श्रीचंद्र सिंह, सुनील कुमार, विमल सिंह, गन्नू सिंह, रामभरोस, प्रीतिमा, पार्वती, महेंद्र प्रताप ंिसह, दीपक सिंह, ने कलेक्टर कोरिया को दिये अपने पत्र में उल्लेख किया गया है कि कलेक्टर कोरिया के पत्र क्रमांक 1333 दिनांक 8 नवंबर 2019 व जिला शिक्षा अधिकारी के पत्र क्रमांक 9050 दिनांक 22 नवंबर 2019 के तहत खनिज न्यास कोरिया के अंतर्गत स्वीकृत प्रदाय कर शाला प्रबंधन के माध्यम से किया गया था जिसके तारतम्य में हम लोगों की नियुक्ति समितियों के द्वारा अतिथि शिक्षक के रूप में सत्र 2019-20 में की गयी थी। वर्तमान में छग शासन के संदर्भित पत्रानुसार अतिथि शिक्षकों की सेवाएं शाला स्तर पर लिये जाने का उल्लेख है। जिसके परिपालन में अतिथि शिक्षकों ने चालू शिक्षा सत्र में फिर से विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की सेवाएं में लिये जाने की मांग की है।
अतिथि शिक्षकों ने सौपें अपने पत्र में उल्लेख किया है कि उन्हें शिक्षा सत्र 2019-20 सत्र में अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था इस दौरान सिर्फै एक माह दिसंबर 2019 का मानदेय ही प्रदाय किया गया था। शेष जनवरी 2020 से अपै्रल 2020 तक चार माह का मानदेय का भुगतान भी नहीं किया गया। इस संबंध में उनके द्वारा विकाखंड शिक्षा अधिकारी को कई बार आवेदन दिया जा चुका है लेकिन इस दिशा में किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गयी। पीडित अतिथि शिक्षकों ने जल्द बकाया मानदेय दिलाये जाने की मांग की।