कोरिया

मेधावी बच्चों का सम्मान
14-Aug-2021 3:03 PM
मेधावी बच्चों का सम्मान

बैकुंठपुर (कोरिया),  14 अगस्त। आगामी 15 अगस्त केा दोपहर 2 बजे ब्राम्हण समाज पटना मण्डल अध्यक्ष द्वारा बैठक का आयोजन किया गया है, यह बैठक उक्त दिवस को पटना स्थित गायत्री मंदिर परिसर में होगी।
उक्ताशय के संबंध में ब्राम्हण समाज के सोशल मीडिया प्रभारी किशन तिवारी द्वारा जानकारी दी गयी कि उक्त दिवस को निर्धारित स्थान एवं समय पर बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ब्राम्हण समाज पटना मण्डल का विस्तार कर गठन किया जाएगा एवं वर्ष  2021 में पटना क्षेत्र में जो भी बालक एवं बालिकाएं 12वीं एवं  10वीं में प्रथम स्थान लाया है, उन्हें सम्मान किया जाएगा। उक्त संबंध में अपील की गयी है कि ऐसे बच्चे जो इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान लाये हैं, उनका नाम, पिता का नाम पता एवं मोबाईल नम्बर ब्राम्हण समाज को सूचित करने की अपील की गयी। 
 


अन्य पोस्ट