कोरिया

लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान
12-Aug-2021 9:50 PM
लो वोल्टेज की समस्या  से लोग परेशान

बैकुंठपुर, (कोरिया), 12 अगस्त। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कुछ क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से लोग बेहद परेशान है।

जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर शहर के गढ़ेलपारा क्षेत्र में कई दिनों से क्षेत्र के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लो वोल्टेज के कारण मोटर चलाने से लेकर कई प्रकार की दिक्कत हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल प्राप्त करने के लिए तथा रात के समय लोगों को उठाना पड़ रहा है।

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में कइ दिनों से बिजली व्यवस्था का यही हाल है, जबकि यह शहरी क्षेत्र में शामिल है। जानकारी के अनुसार गढ़ेलपारा क्षेत्र में जिस ओर यह समस्या है, वहां ढाई सौ से तीन सौ के करीब लोग निवास करते हंै। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द क्षेत्र के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाई जाये।

लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या रहती है।

लेकिन शहरी क्षेत्र में सिर्फ गढेलपारा में ही लो वोल्टेज की समस्या क्यों बनी है और जिम्मेदार विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस दिशा में ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं?


अन्य पोस्ट