कोरिया

पंचायत सचिवों की साप्ताहिक बैठक लेकर विधायक ने की कार्यों की समीक्षा
12-Aug-2021 5:03 PM
पंचायत सचिवों की साप्ताहिक बैठक लेकर विधायक ने की कार्यों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 अगस्त।
सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने जनपद सभा कक्ष में ग्राम पंचायत सचिवों की साप्ताहिक बैठक लेकर शासन की महती योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विधायक ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पट्टा हेतु प्रकरण की प्रगति, जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों, गोठान, राजीव गांधी न्याय योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेंशन सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के क्रियान्वयन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही आरईएस विभाग को गुणवत्ता के साथ कार्य करने निर्देशित किया। विधायक कमरो ने पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में पंचायत सचिवों से विस्तृत जानकारी ली और तेज गति से कार्य करने की समझाईश दी। 

उन्होंने सचिवों से कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन किया जाए जिसका लाभ गांव में बसे अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने पंचायत सचिवों से यह भी कहा कि शासन के कार्यों में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने सचिवों को पूरे मनोयोग के साथ शासन-प्रशासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने को कहा।

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, सीईओ संजय राय, आरईएस विभाग के कर्मचारी, तकनीकी सहायक, सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट