कोरिया

कलेक्टर अचानक पहुंचे खनिज दफ्तर, लेटलतीफी पर लगाई फटकार
09-Aug-2021 7:30 PM
कलेक्टर अचानक पहुंचे खनिज दफ्तर, लेटलतीफी पर लगाई फटकार

बैकुंठपुर (कोरिया), 9 अगस्त। कलेक्टर कार्यालय के चेंबर के दरवाजे से लगा हुआ खनिज विभाग के कार्यालय में अचानक कलेक्टर श्याम धावड़े पहुंच गए। दरवाजे पर ताला लगा हुआ था, उन्होंने ताला खुलवाया, लेटलतीफी से आने वाले अधिकारियों को उन्होंने फटकारा। उन्होंने मौके पर पाया कि पूरा कार्यालय अव्यवस्थित पड़ा हुआ है, दो कमरे के कार्यालय में गंदगी पसरी हुई है जिसे देख उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।

कोरिया जिले के कलेक्टर श्याम धावड़े पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे है। वहीं शासकीय कार्यालयों का भी निरंतर निरीक्षण कर रहे है। जिससे अधिकारियों-कर्मचारियों में कसावट देखी जा रही है। बताया जाता है कि कलेक्टर जिस ओर से अपने वाहन से उतर कर चेंबर में जाते हंै, ठीक उससे महज 20 मीटर की दूरी पर खनिज विभाग स्थित है। पदस्थापना के बाद से कलेक्टर की नजर खनिज विभाग पर पड़ती रहती थी और शुक्रवार को अचानक कलेक्टर खनिज विभाग के कार्यालय पहुंच गए।

विभाग के दरवाजे पर ताला लगा हुआ दिखा, बाद में अधिकारी को फोन कर मौके पर बुलवाया गया और फिर कलेक्टर कार्यालय के अंदर दाखिल हुए। इस दौरान कार्यालय अव्यवस्थित देखकर उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को फटकार लगायी और अधिकारी कर्मचारियों को सुचारू रूप से कार्यालय संचालन करने के निर्देश दिये गये।

कलेक्टर कोरिया द्वारा खनिज शाखा के विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया, जिस पर कार्य संतोषजनक नहीं होने पर अधिकारी को कड़े दिशा निर्देश दिए।

दो सैनिकों को हटाया गया

कलेक्टर के निरीक्षण के एक दिन पूर्व खनिज विभाग में पदस्थ दो सैनिकों को वहां से हटा दिया गया। सूत्रों बताते हंै कि सैनिक कई वर्षों से यहां पदस्थ थे और बिना खनिज निरीक्षक के वाहन लेकर जांच करने की बात सामने आई थी, जिस पर अधिकारी ने उन्हें उडऩ दस्ता बताकर जाना बताया था। वहीं लेनदेन का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद मामला कलेक्टर तक पहुंचा और अब दोनों को वहां से हटा दिया गया है।


अन्य पोस्ट