कोरिया

अब तक नहीं लगा कोरोना की टीका
09-Aug-2021 3:23 PM
अब तक नहीं लगा कोरोना की टीका

सफाईकर्मी सुरक्षा किट के अभाव में कर रहे हैं काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बैकुंठपुर (कोरिया), 9 अगस्त।
कोरिया जिले के जिला अस्पताल बैकुंठपुर के सफाई कर्मियों के द्वारा अपनी वेतन विसंगति एवं सुरक्षा किट की उपलब्धता नहीं होने को लेकर कोरिया कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला अस्पताल के अधीक्षक को पत्र देकर वेतन विसंगति एवं सुरक्षा की ओर ध्यान दिलाया है।

सौंपे गये अपने पत्र में बताया है कि जिला अस्पताल में अंशकालीन तथा पूर्णकालिक सफाई कर्मी जिला अस्पताल में सफाई का कार्य कर रहे हंै तथा उनसे पूरा काम लिया जाता है।  किन्तु उनके सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है सुरक्षा किट भी उन्हें प्रदान नहीं किया गया है, जिससे सफाई कर्मचारियों को अत्यधिक परेशानियों के साथ काम करना पड़ रहा है।

पत्र में यह भी बताया गया है कि पूर्णकालिक सफाई कर्मचारियों के मुकाबले अंशकालीन सफाई कर्मियों को काफी कम वेतन भुगतान किया जाता है, जबकि उनसे कार्य पूरा लिया जा रहा है।  जिस कारण अल्प वेतन में परिवार का पालन पोषण सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। वहीं जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारियों को अब तक कोविड का टीका भी नहीं लगाया जा सका है जबकि वे ज्यादातर समय अस्पताल में बीताते हैं और अस्पताल में सफाई कार्य प्रतिदिन करते हंै। 

उन्होंने मांग की है कि सफाई कर्मचारियों के वेतन विसंगति व सुरक्षा के दिशा में ध्यान दिया जाए और सभी को कोरोना का टीका जल्द से जल्द लगाया जाए।
 


अन्य पोस्ट