कोरिया

कॉप ऑफ दी मंथ बने विजय, जितेंद्र, भानुप्रताप
07-Aug-2021 6:11 PM
कॉप ऑफ दी मंथ बने विजय, जितेंद्र, भानुप्रताप

बेहतर काम के लिए प्रोत्साहित करने एसपी की पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 7 अगस्त।
कोरिया जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पदभार संभालने के साथ ही बेहतर पुलिस व्यवस्था की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है। आम जनता का संबंध पुलिस से अच्ंछे हो तथा आम जनता के मन में पुलिस की छवि अच्छी रहे  जिसके लिए कम्यूनिटी पुलिसिंग पर पुलिस अधीक्षक द्वारा फोकस किया जा रहा है। दूसरी ओर रोजाना अवैध कारोबार को लेकर पुलिसिया कार्यवाही भी तेजी देखी जा रही है, उन्हें प्रोत्साहित करने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने हर माह उन्हें पुरूस्कृत करने की पहल शुरू की है। जिसकी काफी सराहना की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक संतेाष सिंह ने जिले में अपनी तरह का नवीन पहल करते हुए बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रत्येक माह पुरस्कृत किया जायेगा। इसके लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारियों व पुलिस कर्मियों को नगद इनाम के साथ प्रशंसा पत्र प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा उन पुलिस कर्मियों की फोटो पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित जिले के सभी थाना के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह तक लगाये जाने का निर्णय किया है। कोरिया जिले में अब तक अपनी तरह का यह पहला अभिनव प्रयोग है जब पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस तरह की पहल करते हुए पुलिस कर्मियो की हौसला अफजाई करने का नायाब तरीका लाया गया है। इस तरह के अभिनव पहल से पुलिस कर्मियों का मनोबल भी बेढगा और वे दुगुने उत्साह के साथ अपने कार्यो को करेंगे। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधिकारियों की बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने साफ कहा था कि अपराधियों व अवैध कारोबारियों पर अब कडी कार्यवाही की जायेगी साथ ही महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों पर शिकायत मिलने पर त्वरित जांच व कार्यवाही करने के निर्देश जिले भर के थाना प्रभारियों को दिये थे। इस तरह नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की कार्यप्रणाली कुछ अलग है और उनके तेवर से ऐसा लगता है कि अब जिले में अपराधियों में पुलिस का खौफ रहेगा।  

कॉप ऑफ दी मंथ की अभिनव पहल
नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों तथा पुलिस कर्मियों को उनके क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर पुरस्कृत करने के साथ ही उनकी फोटो एक माह तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नोटिस बोर्ड के साथ जिले के सभी थाना क्षेत्रों के नेाटिस बोर्ड में चस्पा रहेगा। इस व्यवस्था को कॉप आफ दी मंथ का नाम दिया गया है। जिससे कि पुलिस कर्मियों का मनोबल तो बढे ही साथ ही उनका उत्साहवर्द्धन भी हो। इसकी शुरूआत इसी माह से शुरू हो गया है।

पहली बार चुने गये कॉप ऑफ दी मंथ
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बीते एक माह के कार्य के आंकलन के बाद कॉप ऑफ दी मंथ के घोषणा की। इसमें खडगवॉ थाना प्रभारी विजय सिंह आरक्षक जितेंद्र सिंह तथा चिरमिरी थाना के आरक्षक भानूप्रताप सिंह को चुना गया। उल्लेखनीय है कि खडगवां थाना क्षेत्र में 45 पेटी अग्रेजी शराब की कुल 405 लीटर अवैध शराब कुल कीमत 3 लाख की पकडी गयी थी। वही अवैध परिवहन में शामिल स्कार्पियों वाहन केा जप्त किया गया। इस कार्य में खडगवॉ पुलिस द्वारा जान जोखिम में डालकर आरोपियों को पकडा था। पकडे गये आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी तरह थाना चिरमिरी के आरक्षक भानूपताप सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत 67.4 किलोग्राम तथा 70 किलो ग्राम गॉजा पकडने में अहम भूमिका निभाई थी। उक्त दोनों मामले कोरिया पुलिस के लिए बडी सफलता में शामिल रही जिसके कारण  इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए शामिल पुलिस कर्मियों को पहली बार कॉप ऑफ दी मंथ चुना गया।


अन्य पोस्ट