कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 अगस्त। ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर मनेंद्रगढ़ के प्रवक्ता शुद्धूलाल वर्मा ने बयान जारी कर कहा कि जो भ्रष्टाचार के दलदल में रहे हो, वे लोग भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं, हास्यास्पद है।
वर्मा ने कहा कि प्रदेश की सत्ता की बागडोर भाजपा के हाथों से चली गई, वहीं निकाय चुनाव में बुरी तरह मात खा चुकी भाजपा पूरी तरह से मुद्दाविहीन हो गई है। मनेंद्रगढ़ नगर पालिका में पूर्व में भाजपा के भी अध्यक्ष रहे हैं, वे अपने कार्यकाल में कौन सी जमीन में कितने माह तक गड्ढा भरवाने में नगरपालिका की जेसीबी का उपयोग किए, यह उनसे ज्यादा बेहतर और कोई नहीं जान सकता। अपने कार्यकाल में किस तरह से कितने भ्रष्टाचार किए, यह भी वही बता सकते हैं।
ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नगरपालिका के भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जब इतने ही पाक साफ रहे तो दोबारा जनता ने इन्हें क्यों नहीं चुना। उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष 5 साल तक नगर पालिका अध्यक्ष रहे, इस दौरान उन्हें अच्छी तरह से मालूम हुआ होगा कि पीआईसी व परिषद की बैठक के क्या नियम है।
परिषद की बैठक का सभापति नगर पालिका अध्यक्ष होता है और उसके ही अनुमति से सदन का संचालन व समापन होता है, लेकिन इसमें भागकर जाने की बात कहां से आ गई।
यह पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है और लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए सोची समझी साजिश है।
उन्होंने कहा कि जब कोई प्रेसवार्ता करता है तो मीडिया के सामने अपनी तथ्यात्मक बात रखता है, लेकिन प्रेस वार्ता में भाजपाइयों ने अपनी मनगढ़ंत व झूठी बात रखकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, जो पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद है।