कोण्डागांव

संभाग स्तरीय यादव समाज का शपथ ग्रहण
27-Jul-2021 8:44 PM
संभाग स्तरीय यादव समाज का शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 जुलाई। दंतेवाड़ा के बड़े कारली में 25 जुलाई को बस्तर संभाग यादव समाज का बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में बस्तर संभाग नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण किया गया, साथ ही यहां शिक्षा, रोजगार, वन भूमि पट्टा, जनगणना, युवा, युवतियों परिचय सम्मेलन, आगामी कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, कोविड टीका, राजनीति में हिस्सा लेना और आगामी दिनों में यादव समाज की मांग को लेकर बस्तर में आंदोलन करने के विषय पर भी चर्चा की गई।

25 जुलाई को दंतेवाड़ा के ग्राम बड़े कारली में बस्तर संभाग नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। यहां कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए बैठक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बस्तर संभाग समाज अध्यक्ष संतोष यादव, बस्तर संभाग महासचिव महेंद्र यादव, राम लाल यादव, सोनु राम यादव, बस्तर महिला संगठन अध्यक्ष सरिता यादव, रुकमणी यादव, सुनीता यादव,  सुकालू यादव,  गुडु रामपाल यादव, जगदेव यादव, सहदेव यादव, हरि यादव, सुदामा यादव,  माखन लाल यादव, अशोक यादव, फागुराम यादव, लखेश्वर यादव, लक्ष्मी यादव, रघूवीर, अमृत लाल यादव, चंद्रभान यादव व बस्तर संभाग के प्रत्येक जिला, ब्लॉक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट