कोण्डागांव

मांगों को ले जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ धरने पर
26-Jul-2021 9:18 PM
   मांगों को ले जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ धरने पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 26 जुलाई। जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ के बैनर तले कोण्डागांव के समस्त लैम्प्स कर्मचारी कोण्डागांव के लैम्प्स परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दिया। यहां धरना देते हुए जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संतोष साहू ने कहा, सरकार उनकी पांच सूत्रीय मांगों को जब तक पूरा नहीं कर लेती, तब तक वे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे।

अनिश्चितकालीन धरना के बारे में उन्होंने आगे बताया, संघ के माध्यम से 15 से 18 जुलाई तक पूरे प्रदेश के 2058 समिति में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा काली पटट्ी लगाकर भोजन अवकाश में लंबित मांगों की पूर्ति के नारा लगाकर संाकेतिक हड़ताल किया गया था। इसके बाद 19 से 20 जुलाई तक भोजन अवकाश में मांगों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार के लिए सद्बृद्धि यज्ञ किया गया और 21 जुलाई को समिति कर्मचारी समिति उपवास रहते हुए शासन का ध्यानकर्षण किया। इसी कड़ी में 24 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया गया है।

कोण्डागांव के लैम्प्स परिसर में जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ के बैनर तले 26 जुलाई को धरना पर बैठे जिलाध्यक्ष संतोष साहू ने अपनी मांगों के बारे में बताया, धान परिवहन देरी के कारण धान में आ रही सुखत व अतिरिक्त खर्चा की राशि समितियों को वापस करवाने, प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को सातवें वेतनमान वेतन अनुदान पंजीयक शीघ्र लागू करने, शासकीय कर्मचारी की भाति नियमित कर वेतनमान दिए जाने, प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को सेवा नियम 2018 के अनुसार प्रबंधक की भर्ती 50 प्रतिशत के स्थान पर 100 प्रतिशत समिति के

संस्था प्रबंधकों को केडर प्रबंधक पद पर सदिलियन करते के लिए बैंक के अन्य रिक्त पदों पर समिति के अन्य कर्मचारियों को 100 प्रतिशत संविलियन के माध्यम से किया जाने, सहकारी समिति सेवा नियम 2018 में आशिक संशोधन कर अनुशंसित टीप को तत्काल लागू करने और पांचवीं मांग खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 की धान खरीदी नीति में आवश्यक बिन्दुओं पर विपणन संघ बैंक व समिति और संघ के बीच में कमेटी गठीत कर धान खरीदी नीति में आवश्यक संशोधन किया जाने की मांग शामिल हैं।


अन्य पोस्ट