कोण्डागांव

ग्रामीण बैंक में सेंधमारी कर चोरी की कोशिश, जांच
20-Jul-2021 9:20 PM
ग्रामीण बैंक में सेंधमारी कर चोरी की कोशिश, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 20 जुलाई। बीती रात विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्रामपुरी ग्रामीण बैंक में अज्ञात चोरों ने धावा बोला। इस दौरान चोरों ने बैंक की दीवार में छेद कर चोरी करने का प्रयास किया था। स्थानीय लोगों व बैंक स्टाफ ने देखते ही तत्काल घटना की जानकारी विश्रामपुरी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार बीती रात को अज्ञात चोरों के द्वारा ग्रामीण बैंक की दीवार को क्षेत्र कर चोरी करने का प्रयास किया गया है। बैंक कर्मचारियों ने तत्काल विश्रामपुरी पुलिस थाना में चोरी होने की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि उक्त बैंक में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगा है लेकिन वह भी लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है।

इसी तरह विश्रामपुरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, लेकिन अधिकांश कैमरे बंद होने के चलते कई मामलों में चोरों को पकडऩे में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे पूर्व भी चोरों ने कुछ जगह पर चोरी की थी, लेकिन अब तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है।


अन्य पोस्ट