कोण्डागांव

डॉ. राठौर डॉक्टर एसोसिएशन कोण्डागांव के अध्यक्ष
20-Jul-2021 9:09 PM
डॉ. राठौर डॉक्टर एसोसिएशन कोण्डागांव के अध्यक्ष

कोण्डागांव, 20 जुलाई। कोण्डागांव नगर में रविवार को निजी व शासकीय डॉक्टरों के माध्यम से कोण्डागांव डॉक्टर एसोसिएशन का गठन किया गया, जिसका कोण्डागांव के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूरज सिंह राठौर को सर्व सहमति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इस बारे में डॉ. सूरज सिंह राठौर ने बताया, उन्हें प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसी तरह उपाध्यक्ष डॉ राजेश बघेल, सचिव डॉ केके सिंह, उप सचिव डॉ एमएस नेताम, कोषाध्यक्ष डॉ ओपी नाग व डॉ हरेंद्र बघेल, संरक्षक डॉ डी भंज व डॉ एसके कनवर, सलाहकार डॉ टीआर कुंवर, डॉ संजय बसाक व डॉ अमृतलाल शामिल किए गए हैं। अन्य डॉक्टरों को कार्यकारिणी सूची में शामिल किया गया।


अन्य पोस्ट