कोण्डागांव

गैरहाजिर डॉक्टर का एक दिन का वेतन काटने निर्देश
19-Jul-2021 9:32 PM
  गैरहाजिर डॉक्टर का एक दिन  का वेतन काटने निर्देश

देर रात कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 19 जुलाई। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने 18 जुलाई को देर रात्रि जिला अस्पताल पहुंच कर आपात चिकित्सा वार्ड का औचक निरीक्षण किया। लगभग 10:30 बजे कलेक्टर ने अस्पताल के आपात चिकित्सा वार्ड में पहुंचकर आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ उपस्थित चिकित्सा स्टॉफ के बारे में भी जानकारी ली।

 निरीक्षण के  दौरान वार्ड में रोस्टर अनुसार समस्त नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। जिसके लिए कलेक्टर ने उपस्थित चिकित्सा स्टॉफ उनकी कर्तव्य निर्वहन के लिए सराहना भी की, परंतु वार्ड के प्रभारी चिकित्सक एस.के.जुजौदिया के उपस्थित न रहने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उन्हें नोटिस देने व अवैतनिक कार्रवाई करने को कहा।

इसके साथ ही कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य कर्मियों के सुरक्षा के लिए 24 घण्टे पुलिस जवानों के तैनाती के लिए भी निर्देश दिये और कहा कि आपातकालीन कक्ष में सभी चिकित्सा स्टॉफ की उपस्थिति लगातार सुनिश्चित की जानी चाहिए और इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।

 इस संबंध में डॉ. एस.के. कुंवर ने कहा कि कलेक्टर के निर्देश के पालन के तहत् संबंधित चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और संतोषप्रद जवाब न होने पर अवैतनिक कार्यवाही की जाएगी।


अन्य पोस्ट