कोण्डागांव

कुत्ता काटने से पीडि़त बुजुर्ग की मौत
18-Jul-2021 9:22 PM
कुत्ता काटने से पीडि़त बुजुर्ग  की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 जुलाई। कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार के लिए जनपद माकड़ी के जरन्दी से लाए गए 50 वर्षीय सोनाधर कोर्राम की उपचार के दौरान मौत हो गई।

इस बारे में कोण्डागांव के रेबीज नोडल अधिकारी डॉ आदित्य चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया, सोनाधर कोर्राम के परिजनों के अनुसार लगभग 3 माह पूर्व उनके पालतू कुत्ते ने उन्हें पैरों में काटा था, उनके पालतू कुत्ते को रेबीज का टिका नहीं लगा था, जिस कारण से वे इंपैक्टेड हो गए और उपचार के लिए अस्पताल तक देर से लाए जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई है।


अन्य पोस्ट