कोण्डागांव

दहेज प्रताडऩा, खुदकुशी, सास-पति गिरफ्तार
17-Jul-2021 8:54 PM
दहेज प्रताडऩा, खुदकुशी, सास-पति गिरफ्तार

कोण्डागांव, 17 जुलाई। पुलिस ने आज दहेज के लिए प्रताडि़त करने पर खुदकुशी के मामले में पति व सास को गिरफ्तार किया है।

 इस मामले पर कोण्डागांव के एसडीओपी कपिल चंद्रा ने बताया, कुछ दिनों पूर्व कोण्डागांव के अडक़ाछेपड़ा वार्ड की पूजा देवांगन ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले पर विवेचना करते हुए, आत्महत्या के लिए उकसाने व दहेज प्रताडऩा के मामले पर उसके पति हेमचंद देवांगन (32),  सास आशमती देवांगन (48) को 17 जुलाई को धारा 304 बी और 498 के तहत गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट