कोण्डागांव

19 से सर्व आदिवासी समाज करेगा बेमुद्दत आंदोलन, बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
16-Jul-2021 8:59 PM
19 से सर्व आदिवासी समाज करेगा बेमुद्दत आंदोलन, बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 16 जुलाई। गोंडवाना भवन फरसगांव में सर्व आदिवासी समाज ने आज जिला स्तरीय सर्व आदिवासी समाज की बैठक आयोजित की, जिसमें जिले के पांचों ब्लॉकों के सामान्य प्रकोष्ठ के बुद्धिजीवी सियान, सर्व आदिवासी युवा प्रभाग के युवा युवतियों ने हिस्सा लिया।

 बैठक में क्रमश: जिला स्तरीय सर्व आदिवासी समाज के सामान्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का पुनर्गठन के विषय में चर्चा किया गया और आगामी 19 जुलाई से 9 अगस्त तक का क्रांतिकारी आंदोलन की रणनीति बनाते हुए विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई, जिसमें कहा गया कि  बस्तर संभाग के समस्त जिले पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। बस्तर में निर्दोष आदिवासियों के साथ फ र्जी मुठभेड़, फ र्जी नक्सली बताना, माता बहन बेटियों के साथ बलात्कार करना, निर्दोष आदिवासियों के घर जलाना जैसे ज्वलंत मुद्दे हैं, जैसे कि सारकेगुड़ा, ताडमेटला, गोमपाड़, पेद्दागेलूर, चेन्नागेलूर,व सुकमा जिले के सिलगेर जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा करते हुए भारतीय सविंधान के अनुच्छेद 244 (क), अनुच्छेद 13 (क), पेसा कानून 1996, अनुसूचित जनजाति व वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 का पूरे संभाग में क्रियान्वयन किया जाना चाहिए, एट्रोसिटी एक्ट-1989,  छत्तीसगढ़ भू- राजस्व सहिंता 1959 के धारा 170 (ख) के अधिकारों को पेसा कानून के आधार पर संचालन किया जाए। आदिवासियों के आरक्षण, फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनाकर प्रशासनिक सेवा करने वाले की पहचान कर दंडात्मक कार्यवाही पर चर्चा रखा गया, साथ ही 19 जुलाई से होने वाले आंदोलन का क्रियात्मक योजना बनाते हुए, आंदोलन के मुख्य मुद्दों को जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय सक्षम अधिकारियों को 19 जुलाई से पहले संज्ञान पत्र देना है। इस जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता श्री कोर्राम ने की।

इस दौरान जिला के जिला अध्यक्ष बंगा राम सोढ़ी व सभी ब्लॉकों के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट