कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 जुलाई। सीएम भूपेश बघेल ने 26 जनवरी के बस्तर प्रवास के दौरान जिला कोण्डागांव में कई लोकार्पण व भूमिपूजन की सौगात के बीच देर शाम जिले के समाज प्रमुखों से मुलाकात कर सभी से विस्तृत चर्चा की थी। इसी तारतम्य में जिले के सभी समाज को भवन निर्माण व अन्य कार्यो हेतु राशि की अनुसंशा मुख्यमंत्री के द्वारा की गई थी। जिसका आबंटन जिला को प्राप्त हो चुका है।
उक्त आबंटन के जारी होने से अब जिले के सामाजिक भवनों का निर्माण जल्द ही पूर्ण हो सकेगा, वहीं सभी समाज को भवन व अन्य संसाधन सुलभ होने से सामाजिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। सीएम की उक्त अनुसंशा व उसके पश्चात त्वरित कार्यवाही करते राशि आबंटन होने से सभी समाज जनों ने सीएम भूपेश बघेल व स्थानीय विधायक सह पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
भवन निर्माण व अन्य कार्य हेतु 2 करोड़ 5 लाख की राशि हुई आबंटित
जिन समाजों को राशि आबंटित हुई है, उनमें राम मन्दिर सत्संग समिति 10 लाख रुपये, अंजुमन इस्लामियां कमेटी (ईदगाह) 20 लाख रुपये, कोसारिया मरार समाज (पटेल) समाज परगना समिति 10 लाख रुपये, अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी (अजजा) 20 लाख रुपये, अंजुमन इस्लामिया कमेटी केशकाल (गौसिया) 20 लाख रुपये, पंजाबी सनातन धर्म सभा कोण्डागांव 10 लाख रुपये, श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा समिति डीएनके 10 लाख रुपये, अखिल भारतीय राजपूत क्षत्रिय समाज 10 लाख रुपये, बौद्ध समाज डीएनके तहसील पारा 10 लाख रुपये, प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन(कोण्डागांव प्रेस क्लब) 15 लाख रुपये, डड़सेना कलार समाज जिला कोण्डागांव मण्डल 25 लाख रुपये ,भोजपुरी संगम समाज 15 लाख, गुरुसिंह सभा, गुरुद्वारा में सामाजिक भवन व हॉल निर्माण हेतु 15 लाख, 14 मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज को मांगलिक भवन एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु 15 लाख का आबंटन प्राप्त हुआ है।
वहीं विधायक मोहन मरकाम ने सभी समाजों को सुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन समाजों का भूमि का पट्टा नहीं बना है वे नियमत: अपनी भूमि के पट्टे को पूर्ण कर लेवे, भविष्य में हम उन समाजों को भी भवन व अन्य सुविधाओं की सौगात देंगे।


