कोण्डागांव

अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं, पटवारी का तबादला
16-Jul-2021 8:54 PM
 अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं, पटवारी का तबादला

कोण्डागांव, 16 जुलाई। कलेक्टर ने अतिक्रमण पर कार्रवाई न करने पर केशकाल नगर पटवारी को ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने 14 जुलाई को जिले के राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आहुत की। इस बैठक में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा किये जा रहे शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए राजस्व अधिकारियों को अभियान चलाकर 15 दिनों में अतिक्रमण से भूमियों को मुक्त कराने के निर्देश दिये। इसके लिए एसडीएम से लेकर मैदानी स्तर के सभी अधिकारियों को प्रतिदिन अपने क्षेत्र का दौरा कर नक्शे से मिलाते हुए, अतिक्रमित भूमियों की पहचान कर उन्हें नोटिस जारी करते हुए दल गठित कर 15 दिनों में खाली कराने के निर्देश दिये हैं। इसके तहत् शहरों में सभी निर्मित व निर्माणाधीन कॉलोनियों में जाकर राजस्व अधिकारियों को शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के संबंध में प्रमाणित करना आवश्यक होगा। इसके लिए कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाहियों की जानकारियों का निरीक्षण किया जाएगा, साथ ही समय-सीमा बैठकों में अतिक्रमण पर कार्यवाहियों की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान नगरीय क्षेत्रों में विगत वर्ष में अतिक्रमण पर कार्यवाही के संबंध में पूछे जाने पर केशकाल नगर पटवारी द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु कार्यवाही न करने पर कलेक्टर ने उन्हें केशकाल नगर से हटाकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये।


अन्य पोस्ट