कोण्डागांव

‘दो दुकानदारों पर जुर्माना
13-Jul-2021 8:52 PM
‘दो दुकानदारों पर जुर्माना

कोण्डागांव, 13 जुलाई। विकासखंड फरसगांव के मुख्यालय में सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में नगर पंचायत फरसगांव व पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने मास्क न लगाने वालों व पॉलीथिन में सामग्री विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया। इस दौरान दल ने 41 लोगों पर 4 हजार 2 सौ रूपये का जुर्माना लगाया, साथ ही बाजार में आये लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी, साथ ही पॉलीथिन में सामग्री विक्रय करने वाले दो दुकानदारों पर 1 हजार रूपयों का जुर्माना लगाते हुए, पॉलीथिन जब्त कर लिया गया।

ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की तीसरी लहर आने से पूर्व उसके प्रभावों को कम करने व जिले में फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। जिसके तहत् 10 जुलाई को सभी विकासखण्डों में मास्क न पहनने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई। जिसमें 116 लोगों से 10 हजार 7 सौ रूपये का जुर्माना लिया गया।


अन्य पोस्ट