कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 जुलाई। पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल व समनवय स्थापित करने हेतु पुलिस अधीक्षक कोण्डागावं के निर्देशन में 12 जुलाई को थाना फरसगांव के अन्दरूनी इलाके के ग्राम हरवाकोडो, नवागढ़ खेतरपाल पहुंचकर थाना प्रभारी विनोद कुमार साहू के द्वारा उपरोक्त गांव के युवकों को कोरोना के संबंध में जानकारी दी गयी तथा मास्क का वितरण किया गया।
कोरोना से बचाव व टीकाकरण कराने के संबंध में जानकारी दी गयी तथा युवकों को खेल सामाग्री का वितरण किया गया व युवकों को खेल से बेहतर जीवन व स्वस्थ्य रहने के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी और वर्तमान में ऑनलाईन फ्राड व महिलाओं व बच्चों के संबंध में हो रहे अपराध की रोकथाम की जानकारी दी गयी। वहीं केशकाल पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम चिपरेल व हरवेल में चलित थाना लगाकार ग्रामीणों को सायबर फ्राड से बचने व कोरोना का टीका लगाने के लिए जागरूक अभियान चलाते हुए युवकों को खेलकूद सामग्री वितरण किया।


