कोण्डागांव

चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार
04-Jul-2021 8:56 PM
चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 जुलाई। विभिन्न राज्यों के जिले के निक्षेपकों का पैसा लेकर फरार आरोपी चिटफंड सांई प्रसाद कंपनी केडायरेक्टर  को कोण्डागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना कोण्डागांव के अपराध 420 ईनामी चिटफं ट का परिचालन स्कीम धारा 10 छग निक्षेपकों का संरक्षण अधिनियम 2005 के आरोपी बाबा साहेब भापकर निवासी दरबार उद्यान सोसायटीपुणे महाराष्ट्र जिला जेल जगदलपुर से लाकर न्यायालय कोण्डागांव में पेश किया गया तथा न्यायालय के आदेशानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

आरोपी बाबा साहेब भापकर ने पत्नी वंदना भापकर तथा शशांक भापकर के साथ मिलकर सांई प्रसाद नामक कम्पनी बनाया तथा छग प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों के जिलों के लोगों का पैसा हड़प कर फरार हो गए थे। वर्ष 2018 में थाना कोण्डागांव उक्त आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर, लगातार विवेचना की जा रही थी। आरोपी की पत्नी वंदना भापकर को पूर्व में गिरफ्तार किया था। न्यायालील प्रक्रिया पूर्ण करते हुए आरोपी बाला साहेब भापकर को थाना कोण्डागांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपियों के विरूद्ध देश में लगभग 150 मामले पंजीबध्द हैं, जो अलग-अलग राज्यों के न्यायालय में विचाराधीन है।


अन्य पोस्ट