कोण्डागांव

संविलियन दिवस पर पौधे रोप कर सदस्यता अभियान की शुरुआत
01-Jul-2021 11:38 PM
 संविलियन दिवस पर पौधे रोप कर सदस्यता अभियान की शुरुआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 जुलाई। शिक्षाकर्मियों के काले इतिहास की समाप्ति, पदनाम के परिवर्तन व शिक्षा विभाग में संविलियन के दिन 1 जुलाई को शिक्षक एलबी संवर्ग संविलियन दिवस के रूप में मनाई जाती है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एक जुलाई को संविलियन दिवस के अवसर पर बड़ेकनेरा रोड़ स्थित न्यू इन्डोर स्टेडियम, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी कोण्डागांव में वृक्षारोपण किया गया। जहां आम, नीम, इमली, अमरूद, मुनगा, जामुन सहित बहुत प्रकार के पौधों का रोपण किया गया।

जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने बताया कि हमारे संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग के प्रथम संविलियन 1 जुलाई 2018 को संविलियन दिवस के रूप में मनाते हुए वृक्षारोपण का निर्णय लिया। संघ द्वारा उक्त निर्णय के परिपालन में प्रति वर्ष संविलियन दिवस पर वृक्षारोपण कर उसे जीवित रखने हेतु देखभाल भी करते आ रहा है। 2019 में कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी कोण्डागांव में 2020 में प्रीमैट्रिक बालक छात्रावास कोण्डागांव में वृक्षारोपण किया, जिसमें सभी पौधे जीवित व सुरक्षित हैं। प्रदेश सहित जिला के समस्त एलबी संवर्ग के शिक्षक आज के दिन को यादगार बनाते हुए अपने स्कूल, घर, खेत या बाड़ी में एक पौधा लगाते हैं।

 प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रकांत ठाकुर ने बताया कि संघ के प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णयानुसार संविलियन दिवस पर वृक्षारोपण के साथ-साथ वार्षिक सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पर सहमति बनी, जिसके तारतम्य में एक जुलाई से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की सदस्यता अभियान की शुरुआत संघ के जिलाध्यक्ष ने अपनी रसीद कटवाकर शुरुआत की।

 इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रकान्त ठाकुर, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ मालती ध्रुव जिला सचिव संजय कुमार राठौर, आईटीसेल प्रभारी अशोक साहू, अनिल कोर्राम, जिला महामंत्री फुलधर देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, ब्लॉक पदाधिकारी अमलेश बारले, लोकेश कुवर, अवधकिशोर मिश्रा, गुमान पोटाई आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट