कोण्डागांव

लापरवाह वाहन चालाकों के होंगे लाइसेंस निलंबित
28-Jun-2021 9:09 PM
लापरवाह वाहन चालाकों के होंगे लाइसेंस निलंबित

कोण्डागांव, 28 जून। कोण्डागांव की यातायात पुलिस लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त होती नजर आ रही है।

 कोण्डागांव के यातायात पुलिस प्रभारी रवि शंकर पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक व डीएसपी यातायात के निर्देशन पर लगातार कार्रवाई करते हुए, शनिवार को ड्रिंक एंड ड्राइव के 4 प्रकरण न्यायालय में पेश किए गए थे। न्यायालय ने 4 प्रकरण के विरुद्ध 50 हजार का अर्थदंड पारित किया है। इसके अलावा शनिवार को 71 वाहनों की विरुद्ध 29 हजार 6 सौ रूपये का का कारवाई किया, जिसमें 44 प्रकरण ओवर स्पीड और एक प्रकरण खतरनाक तरीके से वाहन चलाना शामिल हैं।

उन्होंने आगे बताया कि 27 जून को 18 वाहनों से विभिन्न तरह के मोटर अधिनियम के उल्लंघन करने पर 8 हजार 6 सौ रूपये का जुर्माना लिया गया। रवि शंकर पांडे ने कहा कि अब लाइसेंस निलंबन की भी कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट