कोण्डागांव

टोनही प्रताडऩा के आरोप में एक युवती समेत 3 बंदी
26-Jun-2021 8:28 PM
 टोनही प्रताडऩा के आरोप में एक युवती समेत 3 बंदी

कोण्डागांव, 26 जून। टोनही प्रताडऩा के आरोप में सातगांव की एक युवती समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कोण्डागांव कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सातगांव की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके गांव के पीला राम दीवान , उनका बेटा संतोष दीवान और बेटी पीडि़ता को टोनही कह कर प्रताडि़त करते हैं। इस शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के विवेचना के दौरान आरोपियों के खिलाफ  अपराध सबूत घटित करना पाये जाने से 23 जून को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट