कोण्डागांव

वन महोत्सव पर विधायक संग कलेक्टर-एसपी ने रोपे पौधे
25-Jun-2021 8:48 PM
 वन महोत्सव पर विधायक संग  कलेक्टर-एसपी ने रोपे पौधे

कोण्डागांव, 25 जून। वन विभाग द्वारा वर्षा ऋ तु के पूर्व वृहद रूप से पौधारोपण करवाने के उद्देश्य से वन महोत्सव का आयोजन आईटीबीपी कैम्प में किया गया। विधायक मोहन मरकाम द्वारा इस महोत्सव का शुभारंभ करते हुए आम के पौधे का रोपण किया। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने नीम, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने काजू व एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सीताफ ल के पौधे का रोपण किया।

 विधायक मरकाम ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को प्रयत्न करना होगा। इस कोरोना संकटकाल ने हमें पर्यावरण का महत्व समझा दिया है, जहां दुनिया में ऑक्सीजन की कमी के कारण संकटों का सामना करना पड़ा। हम सभी को मिलकर संकल्प लेना है कि हम पेड़ों की रक्षा अपने प्राणों की तरह करेंगे, इसके लिए राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसमें किसानों को धान के बदले वृक्षारोपण किये जाने पर 10 हजार रुपये प्रति एकड़ दिया जाएगा।

इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम ने कहा कि बस्तर के आदिवासियों की गोत्र बस्तर के पेड़ के नाम से होता है। आदिवासियों में 750 गोत्र होते हैं, इसलिए 750 गोत्र के आधार पर पौधों का रोपण होना चाहिए, जिससे प्रत्येक आदिवासी अपने गोत्र के पौधे को संरक्षित करेंगे।

 सभास्थल में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, आईटीबीपी कमांडर समर बहादुर, वनमंडलाधिकारी उश्रम कुमार गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। ंइस दौरान जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों व आईटीबीपी के जवानों ने भी पौधे लगाए। इस दौरान  250 पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, झुमुकलाल दीवान सहित जनप्रतिनिधिगण व डीएफ ओ उत्तम गुप्ता आईटी बीपी के कमांडर समर बहादूर,अशीश कुमार एसडीओ वन व अन्य जन प्रतिनिधि आईटी बीपी वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट