कोण्डागांव

नैना धाकड़ को डीएसपी के पद से नवाजे सरकार- जसकेतू
15-Jun-2021 8:25 PM
नैना धाकड़ को डीएसपी के पद  से नवाजे सरकार- जसकेतू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 15 जून।
विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फ तह कर बस्तर वापस लौटी नैना सिंह धाकड़ का स्वागत भाजपा पदाधिकारियों ने किया। 
नगरपालिका अध्यक्ष जसकेतू उसेंडी ने स्थानीय विश्राम गृह में छत्तीसगढ़ की युवा पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ से मुलाकात के दौरान कहा कि बस्तर की बेटी नैना धाकड़ ने एक जून को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट 8848 मीटर फ तह करने में सफलता हासिल की है। इस शानदार उपलब्धि के लिए नैना बधाई की पात्र है। हम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उन्हें डीएसपी के पद पर नियुक्त करने की मांग करते हैं। 

भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य जितेंद्र सुराना ने कहा कि इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ सहित बस्तर का मान बढ़ा है। उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। 
 पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ ने बताया कि वे जगदलपुर जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर टाकरागुड़ा गांव की रहने वाली हैं। वे वर्ष 2010 से पर्वतारोहण से जुड़ी हैं। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फ तह करने के पहले 23 मई को 8 हजार 516 मीटर ऊंची दुनिया के चौथी सबसे ऊंची चोटी माउंट लोहत्से में भी उन्होंने सफलता पूर्वक चढ़ाई की है। 

इन दोनों ही चोटियों की फ तह करने वाली वे देश की दूसरी महिला पर्वतारोही है। इस दौरान जैनेंद्र सिंह ठाकुर, छोटू सलाम, बंटी नाग, हर्ष लाहोटी, शानिल भंसाली, आर के जैन, उषा जैन व अन्य उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट