कोण्डागांव

जमीनी विवाद, दो भाइयों की पिटाई, घायल
14-Jun-2021 8:14 PM
जमीनी विवाद, दो भाइयों की पिटाई,  घायल

कोण्डागांव, 14 जून। जनपद कोण्डागांव अंतर्गत बड़ेकनेरा मार्ग पर कोकोड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों का उनकी ही चाचा व अन्य परिजनों के द्वारा मिलकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। दोनों का कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
कोण्डागांव के जिला अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय देवराज कोर्राम और 28 वर्षीय प्रभु कोर्राम ने 13 जून को बताया, आज सुबह वे दोनों भाई अपने खेत में खेती कार्य के लिए पहुंचे थे कि तभी उनके चाचा शिवराम कोराम व संपत कोराम और उनका पूरा परिवार मौके पर पहुंचकर जमीनी विवाद को लेकर उनकी डंडे लाठी से मारपीट करते हुए, उन्हें घायल कर दिया। 


अन्य पोस्ट