कोण्डागांव

करंट लगने से बालक की मौत
13-Jun-2021 8:50 PM
करंट लगने से बालक की मौत

कोण्डागांव, 13 जून। जनपद कोण्डागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत बफना में 11 वर्षीय बालक की 13 जून की सुबह करंट लगने से मौत हो गई है। इस बारे में मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया, आज सुबह करण नेताम अपने घर के ही पास स्थित खेत में आम बीनने जा रहा था, कि तभी नरेश कौशिक के खेत के फेंसिंग में आए करंट के चपेट में करण नेताम आ गया और उसकी इस घटना में मौत हो गई। फिलहाल कोण्डागांव की कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।

 


अन्य पोस्ट