कोण्डागांव

कोण्डागांव, 12 जून। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कोण्डागांव जिला अंतर्गत ग्राम मर्दापाल, चेमा, मुंगवाल, खचगांव, पुसपाल में जनसंपर्क निधि से स्वीकृत राशि 2 लाख 19 हजार रुपए का चेक वितरण किया। साथ ही ग्राम पुसपाल में तेंदू पत्ता संग्रहण राशि 3 लाख 41 हजार 600 रुपए का राशि वितरण किया। इसी कड़ी में खचगांव में बस्तर विकास प्राधिकरण के द्वारा स्वीकृत सी. सी. सडक़ (लागत -9.90 लाख) का विधायक चंदन कश्यप ने भूमिपूजन किया।
विधायक कश्यप ने जनता की पेयजल की समस्या को सुनते ही तत्काल निराकरण किया और ग्रामवासियों से करोना महामारी से बचने की अपील करते हुए कहा कि आप हमेशा सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करे आज हम कोरोना से जंग जीत रहे हैं आप सभी टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करें। राज्य सरकार इस संकटकाल में जनता के साथ है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए, गरीबों को जुलाई से नवंबर माह तक राशन मुफ्त में देने का निर्णय लिया है, इसके लिए भूपेश बघेल जी का सहृदय आभार।
इस दौरान नारायणपुर विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र कोर्राम, मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, रामपथ कोर्राम, सोशल मीडिया विधायक प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित थे।