कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी, 12 जून। एक किसान ने धान की फसल समयावधि में नहीं पकने की शिकायत की है। किसान ने बीज कम्पनी पर आरोप लगाया है कि बताये गये अवधि में रबी की धान फसल नहीं पकने से उसका खरीफ की फसल भी प्रभावित हो सकती है। किसान ने इसे बीज विक्रेता द्वारा धोखाधड़ी किया जाना बताया है तथा इसकी शिकायत फोरम में दर्ज कराकर बीज कंपनी एवं बीज विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बड़ेराजपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मारंगपुरी के किसान जगत साहू समयावधि में धान नहींं पकने से परेशान है। किसान जगत साहू ने 14 दिसंबर 2020 को सलना स्थिति कृषि केन्द्र से 14 पैकेट पायोनियर कंपनी का धान बीज खरीदा था। 6 जनवरी 2021को नर्सरी के लिए बीज डाला तत्पश्चात 12 फरवरी तक रोपाई पूर्ण कर लिया था। विक्रेता ने धान बीज को 110 दिवस अवधि बताकर दिया था। किन्तु 150 दिन बाद भी धान की फसल पूरी तरह नहीं तैयार हुआ है। अभी भी लगभग 20 फीसदी फसल नहीं पका है। जिससे वह खरीफ का तैयारी नहीं कर पा रहा है।