कोण्डागांव

हादसे में एक मौत, एक जख्मी
11-Jun-2021 8:31 PM
हादसे में एक मौत, एक जख्मी

कोण्डागांव, 11 जून। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत उमरकोट पहुंच मार्ग पर डोंगरीगुड़ा के पास आज सुबह एक बाइक ने दूसरे बाइक को पीछे से ठोकर मार दी। इस टक्कर में आगे चल रहे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक सवार दूसरा युवक घायल हो गया है।  24 वर्षीय  घायल सिहराज हुसैन ने बताया, वह और उसका 27 वर्षीय चाचा मेहरान अली आज उमरकोर्ट की ओर बाइक से चश्मा व्यापार करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक से उन्हें टक्कर मार दिया, जिससे उनका बाइक पर नियंत्रण नहीं रहा और वे सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गये। इस घटना में उनके चाचा मेहरान अली की मौके पर ही मौत हो गई।


अन्य पोस्ट