कोण्डागांव

शासकीय कार्यालयों में आम जनता को प्रवेश हेतु मिली अनुमति
11-Jun-2021 8:28 PM
शासकीय कार्यालयों में आम जनता को प्रवेश हेतु मिली अनुमति

कोण्डागांव, 11 जून। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर शासकीय कार्यालयों में सुरक्षा की दृष्टि से आम नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसे राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर निरस्त कर दिया गया। इसके अनुसार अब आम नागरिक आवश्यकता अनुसार शासकीय कार्यालय में कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए, अपने कार्यों का सम्पादन करा सकेंगे, साथ ही सभी कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों को भी शत् प्रतिशत उपस्थिति देकर समान्य रूप से शासकीय कार्यों का सम्पादन हेतु निर्देशित किया गया। 

 


अन्य पोस्ट