कोण्डागांव

सीएमएचओ कार्यालय में प्रशिक्षण बैठक
10-Jun-2021 8:07 PM
सीएमएचओ कार्यालय में प्रशिक्षण बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 जून।
मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान 4 का 15 जून से 31 जुलाई तक कोण्डागांव जिले में संचालन किया जाएगा। इसके लिए कोण्डागांव के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में विभागीय अमला का बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
 
इस बारे में कोण्डागांव के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर ने बताया, कोण्डागांव जिला के चिन्हित 99 ग्राम पंचायतों में 57 हजार से अधिक लोगों में मलेरिया के संक्रमण दर को कम करने के उद्देश्य से इस बार कोण्डागांव जिले में मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान 4 का संचालन होगा। जिसके लिए 9 जून को उनके कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई।


अन्य पोस्ट