कोण्डागांव

फरसगांव, 9 जून। नगर पंचायत क्षेत्र में 9 जून को राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम एवं क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में फरसगांव नगर में अलग-अलग वार्डों में लगभग एक करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।
इन निर्माण कार्यों में विधायक मद से नगर के 4 वार्डों में 4 सामुदायिक भवन निर्माण, एवं नगर के साप्ताहिक बाजार स्थल पर पौनी पसारी योजना के तहत शेड निर्माण, 15 नग चबूतरा निर्माण एवं नगर के अलग-अलग वार्डो में नाली व रोड निर्माण कार्य शामिल हैं।
इस दौरान विधायक ने कहा कि उक्त निर्माण के दौरान कार्य की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए, ताकि संबंधित वार्डों के लोगों को लंबे समय तक इन सुविधाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने आगे कहा कि फरसगांव नगर पंचायत का चहुंमुखी विकास और जन सुविधाओं की दृष्टि से संतुलित विकास करना ही मेरी प्राथमिकता है। जनता ने जिस उम्मीद से उन्हें प्रतिनिधि चुना है, उसमें हमारे विकास कार्य के सहयोग में राज्य सभा सांसद की अहम भूमिका रही है।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य शिवलाल मंडावी, नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश दुग्गा, उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल, पार्षद विजय लांडगे, पवन दुग्गा, प्रविर सिंह बदेशा, गुरदीप सिंह पंढेर, कुल जोत संधू, तिंडो नेताम, शैल सेठिया, संगीता पुजारी, सुकालू, रीतेश जायसवाल, उग्रेस मरकाम, दिनेश जायसवाल, सीएमओ दिनेश डे, नगर पंचायत के सभी पार्षद एवं कर्मचारी मौजूद रहे।