कोण्डागांव

चेक-पोस्ट पर शिक्षकों के साथ मारपीट, दोषियों की गिरफ्तारी के लिए सौंपा ज्ञापन
08-Jun-2021 8:25 PM
चेक-पोस्ट पर शिक्षकों के साथ मारपीट,  दोषियों की गिरफ्तारी के लिए सौंपा ज्ञापन

कोण्डागांव, 8 जून। कोण्डागांव अधिकारी कर्मचारी संगठन ने 7 जून को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।  संघ के पदाधिकारी नीलकंठ शार्दूल ने बताया, कोण्डागांव-ओडिशा (झमतापुर) चेक-पोस्ट पर शिक्षकों के साथ मारपीट व जान से मारने की घटना पर 15 दिन के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले पर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने का मांग करते हुए कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा गया।     इस दौरान कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, अजाक्स कर्मचारी प्रकोष्ठ, सहायक शिक्षक फेडरेशन, राज्य कर्मचारी संघ, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ वाहन चालक कर्मचारी संघ संयुक्त रूप से मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट