कोण्डागांव

कोण्डागांव, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर कोण्डागांव के प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीम इंद्रधनुष द्वारा बच्चों को स्कूली शिक्षा से जोड़े रखते हुए मस्ती की पाठशाला गतिविधि संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में बच्चों से घर पर रहते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से घर के रसोई के लिए उपलब्ध सामग्री के उपयोग कर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने प्राकृतिक रंगों व सामग्री फल फूल जैसे टमाटर, मिर्च, आम, कुंदरू आलू केला, परवल, धनिया, जरी, कमल, ककड़ी, बैगन, संतरा, गवारफली, बरबटी, गोभी, अदरक, दाल से सुंदर रंग बिरंगी चित्रण के माध्यम से पर्यावरण से हमें लाभ और उनके संरक्षण का संदेश दिया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में सिद्धि मंडावी, अनन्या ठाकुर, हिमांशी, कौशल्या, लवण्य नाग, समरथ, स्नेह नेताम, रितिका, करीना, रोहिणी कश्यप, शशि कला, चंद्रप्रभा ठाकुर, मोनिका नेताम, महिमा मंडावी, निकिता, कुंभकार, क्रिश्मा नेताम, रुपेश मरकाम, संजू मरकाम शशि कला नेताम, गुंजन पुजारी, रोमिका, सविता पांडे, करण सिंह ठाकुर, देवअंश, सोनबोइर, तीर्थराज ठाकुर, झुमुक लाल, आयुष नेताम, अभिनव बेर ने भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया कार्यक्रम के सफल आयोजन में पीएलसी समूह इंद्रधनुष के सदस्य शिक्षक शिवचरण साहू सतीश जनगाम हीरालाल अखिलेश ठाकुर, मनोज साहू, नीरज ठाकुर, रामानंद मंडावी, नोहरू कुमार, कुंभकार, दीपक नायक, मनोज कुशवाहा, शिक्षिका ठाकुर संध्या धु्रव हीना साहू, लक्ष्मी मंडावी, गुंजन पारख, और विकासखंड के शिक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव व बीआरसी अवधेश पांडे का अहम भूमिका रही.