कोण्डागांव

निर्माण कार्यों के लिए 40 लाख की मंजूरी, नारायणपुर विधायक का जताया आभार
03-Jun-2021 9:28 PM
 निर्माण कार्यों के लिए 40 लाख की मंजूरी, नारायणपुर विधायक का जताया आभार

कोण्डागांव, 3 जून। छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप की विशेष पहल पर नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गंावों में विकास कार्यों के लिए चालीस लाख से अधिक की राशि की मंजूरी मिली है।

इन रुपयों से नारायणपुर विधानसभा के तीनों जिला नारायणपुर, बस्तर और कोण्डागांव के विभिन्न गांवों मे हैंडपंप, माता मंदिर मरम्मत, टैंकर और रंगमंच निर्माण किया जाएगा। यह राशि में बस्तर विकास प्राधिकरण से 40.35 लाख प्रदान की गयी है। क्षेत्रवासियों ने इन कार्यों के लिए विधायक चंदन कश्यप और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

चालीस लाख से अधिक की स्वीकृति मिलने पर नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि मेरे विधानसभा की विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। अभी चालीस लाख की स्वीकृति मिली है, इसके लिए मैं समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई देता हंू और समस्त नारायणपुर वासियों के तरफ से मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल, पंचायत मंत्री टी.एस सिंह देव, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। आने वाले समय में और भी विकास कार्य होगा।


अन्य पोस्ट