कोण्डागांव

शिक्षकों ने दी कोरोना से दिवंगत कर्मियों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि
02-Jun-2021 9:18 PM
शिक्षकों ने दी कोरोना से दिवंगत कर्मियों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 जून।
कोण्डागांव राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर व छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निर्देश पर राज्य के प्रत्येक जिले में कोरोना महामारी में दिवंगत हुए कोरोना योद्धाओं जैसे डॉक्टर, नर्स, पुलिस, शिक्षक, सफाई कर्मी, रेलवे कर्मी, पत्रकार, बैंककर्मी, पंचायत कर्मी, लिपिक व नगरीय विभाग के कर्मचारी व राज्य शासन के अधिकारी व अन्य कर्मचारियों को 2 जून को टीचर्स एसो. जिला इकाई कोण्डागांव के पदाधिकारियों द्वारा जयस्तम्भ चौक कोण्डागांव में दीप प्रजवलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 

जिला संयोजक ऋ षिदेव सिंह ने कहा कि देश के 66 लाख व छत्तीसगढ़ प्रदेश के 2.80 लाख एनपीएस कर्मचारियों ने 1 जून संध्या 8 बजे एक साथ अपने-अपने घरों से परिवार सहित दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक मौत शिक्षा विभाग से है, जिसमें 410 से अधिक शिक्षक दिवंगत हो गए हैं। हम सब उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। सरकार से मांग करते हैं कि वे तत्काल मृतकों के आश्रित परिजनों को 50 लाख का बीमा लाभ सहित तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करें।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रकान्त ठाकुर, प्रदेश महामंत्री नीलम श्रीवास्तव, जिला संरक्षक यादवेंद्र सिंह यादव, जिला सचिव संजय कुमार राठौर, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ मालती धु्रव, जिला पदाधिकारी लीना तिवारी, इरसाद अंसारी, प्रभाकर सिंह, प्रदेश आईटीसेल अशोक साहू, पवन साहू, ब्लॉक पदाधिकारी लखीराम बघेल, अमलेश बरले उपस्थित रहे, सभी ब्लॉको में ब्लॉक अध्यक्ष माकड़ी से रमेश प्रधान, शम्भु नेताम, सुशीला शर्मा, संतोषी पोड़ोपी, फरसगांव से कर्ण सिंह बघेल, सुकु नेताम, सुरेन्द्र ठाकुर, महेंद्र कश्यप, बड़ेराजपुर से अखिलेश राय, प्रभूलाल केमरो, केशकाल से राम सिंह मरापी, अंजू बेरा, शिवचरण साहू, अजीत जोसफ, देवरत, विद्याभूषण, सुरेश मंडावी, भानुमति, सेमन ठाकुर, कोडोपी, कोरोना संक्रमण काल में शहिदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
 


अन्य पोस्ट