कोण्डागांव

जिला अस्पताल में मना तंबाकू निषेध दिवस
01-Jun-2021 8:35 PM
जिला अस्पताल में मना तंबाकू निषेध दिवस

कोण्डागांव, 1 जून। कोण्डागांव के जिला अस्पताल में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू निषेध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कोण्डागांव जिला की एनटीपीसी नोडल अधिकारी डॉ. दीप्ति दिनेश नाग ने बताया, एनटीपीसी दल के माध्यम से कोण्डागांव के जिला मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर कमेंट टू क्विट कार्यक्रम के तहत लोगों को तंबाकू पदार्थ जैसे गुटखा सिगरेट बीड़ी इत्यादि छोड़े जाने के लिए प्रेरित करते हुए हस्ताक्षर लेकर शपथ ग्रहण करवाया गया, वहीं कुशलतापूर्वक तंबाकू पदार्थ का सेवन त्यागने वाले लाभार्थियों ने यहां बनी सेल्फी जोन में सार्वजनिक रूप से अपने स्माइलिंग फेस के साथ सेल्फ ी भी क्लिक करवाया।


अन्य पोस्ट