कोण्डागांव

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर चित्रकला स्पर्धा, बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र भाग
31-May-2021 8:54 PM
 विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर चित्रकला स्पर्धा, बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र भाग

कोण्डागांव, 31 मई। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कोण्डागांव नवाचारी शिक्षक समूह इंद्रधनुष द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से दिए गए निर्देशानुसार राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण जागरूकता के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं से घर पर रहते हुए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें  जिले के बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और छोडऩे के लिए प्रतिबद्ध विषय पर अपनी अपनी सुंदर चित्रकारी सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजक तक पहुंचाएं।

टीम इंद्रधनुष के शिक्षक शिवचरण साहू द्वारा स्कूली बच्चों के शरीर पर तंबाकू निषेध से संबंधित उद्देश्य पर चित्रकारी कर बच्चे देवअंश द्वारा तंबाकू के उपयोग पर प्रतिबंध का संदेश दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में जिले से हिमांशी, हिमानी समरथ, स्नेह नेताम, रोहिणी कश्यप, चंद्रप्रभा ठाकुर, महिमा मंडावी क्रिश्मा नेताम, संजू मरकाम, शशि कला नेताम, गुंजन पुजारी, रोमिका, सविता पांडे, रूपेश कुमार, देवअंश, तीर्थराज,  झुमुक लाल, आयुष नेताम, अभिनव बेर ने भाग लिया।

इस आयोजन में इंद्रधनुष के नवाचारी शिक्षक शिक्षिका सुषमा ठाकुर, संध्या धु्रव, हिना साह,ू लक्ष्मी मंडावी, हीरालाल , मनोज साह,ू नीरज ठाकुर, रामानंद मंडावी, नेहरू मंडावी, कुंभकार और विकासखंड के शिक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव व बीआरसी  अवधेश पांडे द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट