कोण्डागांव

मासूम का अपहरण-रेप की कोशिश, ग्रामीणों की मदद से पकड़ाया
30-May-2021 9:22 PM
 मासूम का अपहरण-रेप की कोशिश, ग्रामीणों की मदद से पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोण्डागांव, 30 मई। धनोरा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 4 साल की बच्ची का अपहरण कर रेप की कोशिश करने वाले आरोपी को जंगल में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आज न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी को रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी द्वारा 29 मई को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग बच्ची को घर के सामने से एक अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल में जबरजस्ती बैठाकर ले गया है। सूचना परिजन द्वारा थाना प्रभारी धनोरा को देने पर तत्काल घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमित पटेल को दी गई। तत्काल थाना क्षेत्र व सरहदी थानों में नाकाबंदी करने पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव द्वारा निर्देशित करने पर नाकाबंदी लगाकर सघन चेकिंग जारी था तथा थाना धनोरा का अन्य बल व पीडि़ता के परिजन व ग्रामीणों का संयुक्त रूप से अलग-अलग टीम बनाकर ग्रामीणों के साथ थाना क्षेत्र में अपहृत बालिका व अज्ञात आरोपी को ढूंढ रहे थे।

इसी दौरान एक ग्रामीण टीम को धनोरा-आमाबेड़ा जाने वाले सडक़ के किनारे बड़े खौली जंगल के पास एक संदिग्ध मोटर सायकल खड़ा दिखाई दिया। संदेह होने पर जंगल अंदर जाकर सर्च करने के दौरान नाबालिग से दुष्कर्म करने का प्रयास करते हुए एक व्यक्ति पकड़ा गया। उसी क्षेत्र में घटना स्थल के आसपास सर्च कर रहे थाना प्रभारी निरीक्षक सोनसिंह सोरी अपने थाना स्टाफ के टीम के साथ मौके पर तत्काल पहुंचकर आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास कुमार वट्टी, उर्फ विक्की (25) डोंडेरापाल कोण्डागांव बताया।

 आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर पूर्व में 29 अक्टूबर 2020 को थाना क्षेत्र के नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की नीयत से उसके घर से मोटर सायकल में बैठाकर ले जाने की अन्य घटना को करना स्वीकार किया, जिसके संबंध में थाना धनोरा में अपराध पंजीबद्ध है।

कार्यपालिक दण्डाधिकारी केशकाल के समक्ष उक्त आरोपी की शिनाख्ती करायी गई, जिसमें पीडि़ता द्वारा आरोपी को सही पहचान किया गया। उक्त बरामद मोटर सायकल को इसी आरोपी द्वारा केशकाल थाना क्षेत्र से 27 मई 2021 को चोरी किया गया था। जिसका वाहन मालिक द्वारा थाना केशकाल में अपराध पंजीबद्ध कराया गया। आरोपी विकास कुमार वट्टी को 29 मई को गिरफ्तार कर 30 मई को न्यायालय केशकाल के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट