कोण्डागांव

ग्रामीणों को तेंदूपत्ता का नगद भुगतान
29-May-2021 7:33 PM
ग्रामीणों को तेंदूपत्ता का नगद भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी, 29 मई।
बड़े राजपुर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में विधायक संतराम नेताम ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को जाकर नगद भुगतान किया। इसके पूर्व तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि बैंक खाते के माध्यम से संग्राहकों को मिलती थी। 

ज्ञात हो कि इस समय कोविड-19 के समय बैंकों में भीड़ एवं ग्रामीणों को होने वाली अन्य समस्याओं को देखते हुए बस्तर संभाग के सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन किया था कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान किया जाना चाहिए। बस्तर क्षेत्र में बैंक काफी दूर-दूर पर स्थित है तथा इस समय कोविड-19 के चलते कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  विधायकों के अनुरोध को मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए यह आदेश जारी किया था कि संग्राहकों को अब नगद भुगतान किया जाए। तत्पश्चात तेंदूपत्ता संग्राहकों को बैंक के माध्यम से  नगद भुगतान किया जा रहा है। 

विश्रामपुरी की सुबाय बाई को 116440 रुपये एवं खलारी की शांति बाई को 14430 रुपये  तथा खरगांव की शाम बाई को 10440 रुपये नगद दिया गया। उक्त महिलाओं ने बताया कि नगद राशि प्राप्त कर वे खुश हैं। विधायक संतराम नेताम ने कहा कि नगद राशि बस्तर में ग्रामीणों को बैंक से राशि लेने में कई तकलीफ का सामना करना पड़ता है इसके चलते उन्होंने भी मुख्यमंत्री से निवेदन किया था तत्पश्चात अब  संग्राहकों को नगद राशि दी जा रही है।
 


अन्य पोस्ट