कोण्डागांव

मानसिक बीमार युवक ने डंडे से मां-बेटी को किया घायल
27-May-2021 8:21 PM
मानसिक बीमार युवक ने डंडे से मां-बेटी  को किया घायल

कोण्डागांव, 27 मई। गांव के एक मानसिक बीमार युवक ने मां-बेटी पर डंडे से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही गांव के राजस्व निरीक्षक के पिकअप व रास्ते से गुजर रहे मोटरसाइकिल चालक को भी डंडा मारकर उनकी वाहन को क्षतिग्रस्त किया।  घायल मां-बेटी का कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

 जनपद पंचायत कोण्डागांव अंतर्गत गिरोला गांव के 50 वर्षीय भानमती पांडे और उनकी 23 वर्षीय बेटी ममता पांडे को कोण्डागांव के जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। यहां घायलों के परिजनों ने बताया, गांव के एक मानसिक संतुलन बिगड़ चुके युवक ने उन्हें डंडे से सिर पर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है, इसके अलावा उनकी बेटी ममता पांडे पर भी हमला किया गया, इतना ही नहीं गांव की राजस्व निरीक्षक रामजीवन दीवान के पिकअप वाहन व रास्ते से गुजर रहे मोटरसाइकिल चालक को भी डंडा मारकर उनकी वाहन को क्षतिग्रस्त किया।


अन्य पोस्ट